धर्मपुर के चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ताबड़तोड़ कर रहे बैटिंग

देहरादून– कर रहे हैं । जगह -जगह जनसभा और जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । आज सुबह से ही वो घर से निकल कर सचिवालय कालोनी , डकोटा, ढाबा, कमलविहार,मोनाल एनक्लेब,तुंतोवाला , हरबजवाला में जनसभा की उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं आपका बेटा हूं । उन्होंने कहा कि मैं जनता का प्रत्याशी हूं जनता मुझे चुनाव लड़वाया रही है । पंवार ने क्षेत्र की सड़कों की हालत पर चिंता जताई कि जब शहर की विधानसभाओं के ये हाल हैं तो दूरदराज क्षेत्रों में क्या होगा। उन्होंने विनोद चमोली और दिनेश अग्रवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिछले घोषणा पत्र और नये घोषणा पत्र को देखेंगे तो एक ही है । इससे पूर्व अनिल डोभाल ने कहा कि बीर सिंह पंवार एक समाजसेवी हैं लगातार गरीबों के लिए काम करते हैं कोरोनाकाल में जहां विधायक और नेता घरों में दुबके थे‌ तो बीर सिंह पंवार अपनी और परिवार की जान की परवाह किए बिना जनसेवा में लगे थे । तब ये नेता कहां थे गिरिराज उनियाल आज और अक्रामक रूप में नजर आये । उन्होंने अग्रवाल और चमोली को घेरते हुए कहा कि इन्होंने अपना तो विकास किया लेकिन जनता का कोई भला नहीं किया ।आज विधायक विनोद चमोली जगह जगह यह कह रहे हैं कि मैं कोरोना की वजह से काम नहीं कर पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि चमोली उत्तराखंड के पहले विधायक हैं जिन्होंने विधानसभा में एक भी सवाल नहीं उठाया। इस दौरान अनुज त्यागी , राजेंद्र चौहान, विनोद रावत, कान्ता भंडारी, पंकज उपरेती, रमेश थपलियाल जगदंबा नौटियाल, एन पी डबराल निर्मल जगुड़ी ,मन्नु आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *