organic ad

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता लेने का अभियान लगातार जारी।

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता लेने का अभियान लगातार जारी।

electronics

इसी क्रम में आज सेवानिवृत वन क्षेत्राधिकारी श्री शिव सिंह रावत जी ने उन्हें अपना समर्थन देकर जीत का आशीर्वाद दिया।
इसके अलावा मांडों गांव से सूरज बलूनी, योगेश भट्ट, हिमांशु उनियाल, नीलेश भट्ट, सुमन भट्ट, रमेश भट्ट, दिव्यम भट्ट, सचिन भट्ट, अमन भट्ट, विनोद भट्ट, कैलाश नौटियाल।
अस्सी गंगा घाटी के भंकोली से विनोद रावत, दीपक रावत, कृपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, जगप्रकाश, अंकित रावत, कमल सिंह रावत, गजोली से धीरज लाल, नौगांव से रवि लाल, नाल्ड से जितेंद्र राणा,
NIM उत्तरकाशी से राहुल पंवार, पवन असवाल, रोहित चौहान, अमित असवाल, धीरजपाल, जयबीर रावत, शुभम नेगी, अमित नेगी, राजेश महर, सौरभ पंवार।
उत्तरकाशी शहर से दिव्यांश रावत, शांतनु, यश, मनोज रमोला, ऋषभ पंवार, कु0 अंजली, सजल, आयुषी सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *