जखोली। कांग्रेस पार्टी ने रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस ने मयाली और सौंराखाल में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय खोल दिया है। इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी व बुद्विजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत ने विधिवत कार्यालय का रिबन काटकर शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के नियमों के तहत चुनाव प्रचार जनसंपर्क अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। कहा कि रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के बूथ एवं गांव गलियों तक कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार की नाकामी के चलते पार्टी प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के पक्ष में जनता से मत एवं समर्थन देने का आह्वान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपंर्क में तेजी लाने के लिए सुमाड़ी,तुनेटा,मयाली व जखोली के साथ ही भरदार व धनपुर,रानीगढ,बचणस्यूँ में भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव श जनसंपर्क में तेजी लाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी,बुद्विजीवी प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष शिवसिंह राणा,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल,क्षेपंस आशीष नेगी,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुंवर,प्रधान पंकज थपलियाल,कपूर सिंह पंवार,डा.गोपाल काला,पूर्व क्षेपंस युद्ववीर राणा,पंकज नेगी,पूर्व प्रधान मयाली हरीश पुण्डीर,जयदीप पंवार,द्वारिका भट्ट,त्रेपन सिंह भण्डारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।