organic ad

देहरादून में रह रहे धनोल्टी के युवाओं ने दिया अमेन्द्र को समर्थन

देहरादून में रह रहे धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट को अपना समर्थन दिया।

electronics

धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के देहरादून में रह रहे दर्जनों युवाओं ने आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया। अमेन्द्र बिष्ट पर भरोसा जताते हुए युवाओं ने कहा कि युवा होने के नाते हमें भी युवा प्रत्याशी चाहिए। इसलिए हमने अमेन्द्र बिष्ट को फोन करके बुलाया और उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि अमेन्द्र बिष्ट के साथ क्षेत्र का सारा यूथ खड़ा है। अमेन्द्र बिष्ट पर भरोसा जताते हुए युवाओं ने एकजुट होकर काम करने की बात कही। वहीं उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल के प्रति आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड और धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र का विकास सिर्फ और सिर्फ कर्नल कोठियाल और अमेन्द्र बिष्ट कर सकते हैं। उन्होंने कर्नल कोठियाल के काम और युवाओं को आगे बढ़ाने की सोच की सराहना भी की।
वहीं इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट ने कहा कि धनोल्टी के युवाओं का उन्हें लगातार प्यार और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा क्रांति के वाहक होते हैं और धनोल्टी के युवाओं में वही जुनून नजर आ रहा है। अमेन्द्र बिष्ट का कहना है कि उनकी लड़ाई विधायक बनने की नहीं है बल्कि वह क्षेत्र में अच्छे स्कूल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में उन्हें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों का भी समर्थन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *