श्रीनगर/रुद्रप्रयाग/तिलवाड़ा/जखोली। कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल व वर्तमान में जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ ही उनके समर्थकों व स्थानीय लोगों ने जबरदस्त खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कांग्रेसियों ने श्रीनगर पहुँचते ही श्रीनगर बाजार,धारी देवी में आर्शीवाद लिया। वहीं समर्थकों ने विधानसभा क्षेत्र के खांकरा,नरकोटा,रुद्रप्रयाग बाजार,तिलबाड़ा,सुमाड़ी,तुनेटा,मयाली,जखोली,चौंरा,पौंठी,खलियाण,रणधार,गेठांणा,बधाणी,पुजारगांव,सिरवाड़ी,पूलन,कुरछौला,सांकला,पांजणा,धारकोट,तैला,जखोली बड़मा,मुन्ना देवल,तिमली बड़मा,पूर्वी बांगर,घंघासू,घेंघड़खाल,सौंराखाल,जवाड़ी,रौठिया,भ्योंता,खरगेड़ सहित,सुमेरपुर,घोलतीर,नगरासू,भट्टगांव,बीना,बैंजी सहित विभिन्न क्षेत्रों व गांवो सहित कस्बों में मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक बताया। कहा कि भाजपा कार्यकाल में युवाओं को बेरोजगारी,कमरतौड़ महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुँचाने का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने जखोली में तीस सालों से चल रहा आईटीआई व स्वीकृत कृषि महाविद्यालय चिरबटियां को बंद करने का कार्य किया है। वहीं सैंनिक स्कूल का कार्य शुरु न करने व महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने में भी पूर्ण रुप से विफल रहे हैं। वहीं खांकरा,नरकोटा,सुमेरपुर व नगरासू में रेलवे प्रभावितों को न तो उचित मुआवजा देने व न ही प्रभावित परिवारों को रोजगार दिलाने में पूर्ण रुप से विफल रहे हैं। कांग्रेसियों ने सरकार पर हमला बोलते हुये कांग्रेस प्रत्याशी थपलियाल को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट,ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी,कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा,अर्जून गहरवार,लाल सिंह नेगी,भूपेन्द्र पुण्डीर,बीरेन्द्र सिंह नेगी सहित अनेक कांग्रेसी नेता व समर्थक मौजूद थे।