पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
पौड़ी विधानसभा से यहां के सिटिंग विधायक मुकेश कोली का टिकट कटने पर कई गांवों में जश्न मनाया जा रहा है ग्रामीणों की माने तो सिटिंग विधायक मुकेश कोली ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की तरफ कभी ध्यान ही नही दिया और न ही कभी ग्रामीणों की समस्याओं पर गौर फरमाया, ऐसे में खराब परफोरमैंस के कारण भाजपा हाईकमान को उनका टिकट काटना पडा वहीं टिकट कटने पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि ग्राम प्रधान कई दफा अपने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक मुकेश कोली के पास भी पहुंचे लेकिन इन समस्याओं पर फिर भी गौर न फरमाना अब सिटिंग विधायक मुकेश कोली को भारी पडा और उनका टिकट कट गया वहीं कांग्रेस भी भाजपा के सिटिंग विधायक मुकेश कोली के टिकट कटने का कारण विधायक नीधि आंवटन पर लगे 25 प्रतिशत कमीश्नखोरी के आरोपों को मानती है वहीं विकास में खराब परफोरमैंस लाना भी इसकी वजह माना जा रहा है हालांकि भाजपा संगठन महांमत्री जगत किशोर बडथ्वाल की माने तो सिटिंग विधायक को टिकट न दिया जाना भाजपा हाईकामन का निणर्य रहा है वहीं भाजपा के विधायक प्रत्याशी राजकुमार पोरी की माने सिटिंग विधायक के तरफ से जो कोई कमी जनता के बीच रह गई उसे वे विधायक बने तो अवश्य दूर करेंगें।