organic ad

कैंट विधानसभा में उम्मीदवारी को लेकर अखिल भारतीय राजपूत महासभा ने किया जोगेंद्र पुंडीर का समर्थन

आगामी विधानसभा चुनाव में देहरादून 21 कैंट विधानसभा से श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर को टिकट दावेदारी के लिए अखिल भारतीय राजपूत महासभा ने कैम्प कार्यालय में समर्थन पत्र देकर पुंडीर जी का समर्थन किया. राजपूत महासभा ने कहा कि अखिल भारतीय राजपूत महासभा देहरादून 21 कैंट विधानसभा सीट उत्तराखंड के अपने जुझारु, कर्मठ,ईमानदार,धर्मपराण व्यक्तिव श्री जोंगेंद्र सिंह पुंडीर का आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहयोग और समर्थन करती है. उन्होने कहा कि श्री जोंगेंद्र सिंह पुंडीर सदैव जनभावना का आदर करते हुए दिन रात उनकी सेवा में प्रयासरत रहें और यश अर्जित करें और अखिल भारतीय राजपूत महासभा का हर भाई सदैव आपके इस पुण्य कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा.
वही अब तक कई संगठनों ने अपना समर्थन दल बल के साथ जोगेंद्र पुंडीर को दे दिया है जिसमें श्री राजपूत करणी सेना , देवभूमि क्षत्रिय सेना ,पूर्व सैनिक वेल्फ़ेरअसोसीएशन , ज़िला महावर वैश्य सभा, भारती संस्कृति सुरक्षा फ़ाउंडेशन , पर्वतीय जन समिति , गुज्जर चेतना समिति , सखी सहेली समिति सेवा संस्थान , राष्ट्रीय संस्कृति सनातन सेवा संघ , अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण महासभा द्वारा अनुराग गौड़ जी, सभी संगठनों ने उनके पदाधिकारियों के द्वारा लिखित में पूर्ण रूप से समर्थन दिया ।
सभी संगठनों ने कहा कि हम तन मन धन से समाजसेवी भाजापा वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर के समर्थन में खडे हैं। उनके निर्णय के हिसाब से वो जो भी जवाबदारी संगठनों को देंगे वो उसको पुर ज़ोर से निभाएँगे ओर जब 21 कैंट विधानसभा के लिए खड़े हों, तो घर-घर जाकर उनके समर्थन में लोगों से सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए जोगेंद्र पुंडीर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील करेगा। वहीं श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने अखिल भारतीय राजपूत महासभा को अपनी ओर से समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया, और कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए ओर मानव मात्र की सेवा के लिए उनका पूरा जीवन संकल्पित है। जो भी करने कार्य होगा उसके लिए उनके द्वार हमेशा खुले रहेंगे।

electronics

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *