धारचूला-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में आम जन समुदाय के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्थापित विधायक निधि से तैयार आंक्सीजन प्लान्ट का उदघाटन करते हुए, धारचूला विधान सभा के विधायक हरीश धामी जी ने आम जरुरतमंद जन समुदाय को समर्पित किया।यह हिमनगरी में बसे सीमान्त विकासखंड मुनस्यारी के आम जन समुदाय के लिए किसी भी संजीवनी एवं रामबाण से कम नहीं है।इस अवसर पर विधायक श्री धामी जी बताया कि स्थापित आंक्सीजन प्लांन्ट मुनस्यारी की आम जन स्वास्थ्य के समर्थित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक निधि से कोविड प्रथम एवं द्वितीय लहर में जो कोविड बचाव सामग्री आम जन समुदाय तक पहू़चाने का पूरा प्रयास किया गया, उसका लाभ दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्र तक पहू़चे यह कोशिश की गयी है। जिसमें समुदाय स्वास्थ्य जांच आक्सोमीटर,थर्मामीटर,गलब्ज,मास्क सेनिटाइजर प्राथमिक स्वास्थ्य सामग्री आशाओं के माध्यम से गांव गांव तक पहूंचाने का प्रयास किया गया।जिसमें स्वास्थ्य विभाग को पूरी जिम्मेदारी दी गयी।इस अवसर पर ब्लांक प्रमुख श्रीमती भावना देवी,प्रभारी चिकित्साधिकारी डां कृष्ण सिंह फर्सवाण,डा़ के एस आकोटी सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।