organic ad

बड़ी खबर- भाजपा ने 70 विधानसभा में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति-अब ये करेंगे प्रत्याशी फाइनल – देखें पूरी सूची

देहरादून उत्तराखंड में होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव कई मायनों में बहुत ज्यादा दिलचस्प होंगे। वही प्रदेश के दोनों मजबूत दलों की अगर बात करें जिसमें भाजपा और कांग्रेस शामिल है, तो उनके टिकटों की मांग तेज हो गई है।और हर वह कार्यकर्ता हर वह सदस्य जिसने पिछले 5 साल पार्टी के लिए काम किया है वह चाहता है कि उसे इस बार टिकट मिले और वो अपनी पार्टी का 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करें।वही जब हम भाजपा की बात करते हैं तो लगातार भाजपा के अंदर मंथन का दौर भी तेज हो गया है जहां सूत्रों की मानें तो भाजपा में इस बार कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं तो कई नए लोगों को भाजपा का टिकट मिल सकता है। और इसी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने विधानसभा क्षेत्रों में पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दी उन्होंने बताया कि 8, 9 जनवरी तक नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे इसके लिए भाजपा ने बकायदा पर्यवेक्षकों का एक पूरा पैनल तैयार कर दिया है जो विधानसभा वार देखेंगे कि आखिर कौन कैंडिडेट जिताऊ हैं और किस पर भाजपा दांव खेल सकती है।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *