organic ad

Big breaking- जखोली ब्लॉक के नाम बदलते विरोध हुआ शुरू- ढोल दमाऊ पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर निकाला जुलूस

जखोली। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत जखोली के लोगों ने विकासखण्ड जखोली का नाम बदले जाने के प्रस्ताव का जखोली बाजार से होते ब्लाक कार्यालय व तहसील परिसर में पारम्परिक वाद्य्य यंत्रों पर जुलूस निकालकर जखोली,कपणियां,बच्चवाड़,बमणगांव,माथ्यागांव सहित व्यापार संघ जखोली से सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाजार,ब्लाक कार्यालय व तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उपजिलाधिकारी जखोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि जखोली ब्लाक के पुराने नाम से छेड़खानी की गयी तो स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनता उग्र आंदोलन करेगी। सोमवार को जखोली बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जखोली सहित विभिन्न.गांवो से वाद्य्य यत्रों के साथ ब्लाक व तहसील परिसर में पहुँची,जहां प्रदर्शनकारियों में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,ग्राम प्रधान लखपति देवी,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत,प्रधान बच्चवाड़ रणजीत रावत,व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर पंवार,राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह राणा,खुशहाल चौहान,सुशीला मेंवाड,ममंद अध्यक्ष वीना चौहान आदि ने एक स्वर में कहा है कि जखोली ब्लाक की अपने पहचान है,ब्लाक के पुराने नाम से छेड़खानी करने पर विशाल जनान्दोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्व.सत्ये सिंह राणा के योगदान का वे सम्मान करते हैं,परन्तु ब्लाक का नाम बदलने का वे पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष राणा,सेनि.सुबेदार महावीर नेगी,बलवीर चौहान,पूर्व सैनिक सुनील नेगी,सामाजिक कार्यकर्ता सुग्रीव राणा,गम्भीर चौहान, अनिल भट्ट,सत्ये सिंह नेगी,पूर्व सैंनिक विक्रम चौहान,डा.हर्षवर्धन नैथानी,धूमसिंह रावत,पूर्व प्रधान सूरत रावत,पूर्व सैनिक बीरेन्द्र चौहान,उप प्रधान सम्मा देवी,कुन्दनी देवी,नरेन्द्र चौहान,भरत चौहान सहित कई महिलाओं व जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि यदि सरकार ने विकासखण्ड जखोली के पुराने नाम से छेड़खानी की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
फोटो परिचय। जखोली के नाम बदलने पर तहसील परिसर में प्रदर्शन करते जखोली के लोग।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *