Big breaking- हरीश रावत और कांग्रेस ने पूरा किया अपना वादा- भीड़ जुटा ली मोदी की रैली से ज्यादा


उत्तराखंड में 2022 के चुनाव के लिए हर दल ने कमर कस ली है और हर दल की केंद्रीय नेता लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं। वही 4 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी ने परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया वहीं आज परेड ग्राउंड में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 1971 की लड़ाई के 50 वर्ष पूरे होने पर वीर योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए सैन्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आज कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेता राहुल गांधी सैनिकों और सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए आवा-आवा केदार भक्त राहुल भैजी आवा! भीड़ जुटाने की पहली परीक्षा में हरीश रावत व कांग्रेसी पास! परेड मैदान में उमड़ा हजारों कांग्रेसियों का हुजूम! पूरे शहर में जाम ही जाम, लोगों की बनी चक्करघिन्नी! भाजपा से 3 गुना ज्यादा भीड़ लाने के दावे को पूरा करते दिख रहे हरीश राहुल की रैली में भाजपा से 3 गुना ज्यादा भीड़ जुटाने का जो दावा विगत दिवस हरीश रावत ने किया था उसे वे और कांग्रेस पूरा करती हुई नजर आ रही है।

जिस अंदाज में आज भीड़ उमड़ी है वो  भाजपा के लिए भी आंखें खोलने वाली है। हजारों की हजार की संख्या में लोगों का हुजूम परेड मैदान में जुट गया है जबकि हजारों लोग शहर की सड़कों पर परेड मैदान के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
पूरे शहर में आज जाम की स्थिति बनी है। इसी रोड से लेकर आराघर तक भयंकर जाम लगा है। वहीं आज हरीश रावत नेअभी अभी fb पर एक पोस्ट डाल है जिसमें उन्होंने राहुल को केदार भक्त लिखा है। कांग्रेस का हिंदुत्व के लिए बदलता चेहरा भी बहुत कुछ कह रहा है।


electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया शीतकालीन यात्रा पर आधारित भूपेंद्र सिंह बसेड़ा के गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ का पोस्टर का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *