इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ??????????Big breaking- श्रीनगर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला 2 जवान शहीद 12 घायल
हरिद्वार-लक्सर रुड़की रोड पर ट्रक से ट्रैक्टर की टक्कर में 25 फीट सोलानी पुल से नीचे गिरने से दो युवकों की मौत और दो गंभीर हो गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया है रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के नगला इमरती गांव निवासी जितेंद्र पुत्र जगपाल ट्रैक्टर ट्रॉली से ईटों की ढुलाई करता है।
इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें???????????? बड़ी खबर- उत्तराखंड में मकान मालिक नहीं बढ़ा पाएगे मनमर्जी का किराया-उत्तराखंड किराएदारी अधिनियम 2021 हुआ विधानसभा में पास
आज सुबह उसने क्षेत्र के भट्टे से ईटे लादी थी, और उन्हें लेकर लक्सर की तरफ जा रहा था। उसके ट्रैक्टर पर मजदूर के तौर पर गांव के रितिक पुत्र मुकेश, हिमांशु पुत्र धीर सिंह और चांद पुत्र बाबूराम भी सवार थे। सोलानी पुल पर एक ट्रक ने ट्रैक्टर को साइड मार दी, और भाग गया। इसके चलते ट्रैक्टर पुल से करीब 25 फुट नीचे सोलानी नदी में गिर गया। दुर्घटना में हिमांशु उम्र 17 और चांद उम्र 18 की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रतिभाग
जबकि चालक जितेंद्र और तीसरा मजदूर रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर लक्सर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई मनोज सिरोला, एसआई लक्ष्मी प्रसाद बिजलवान और लंढौरा चौकी प्रभारी लोकपाल परमार पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, और उल्टे पड़े ट्रैक्टर को सीधा कर दोनों शव निकलवाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल बिष्ट का कहना है कि दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक को मखियाली गांव के पास हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।