देहरादून- प्रदेश में हो रहे अवैध खनन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ ने खनन में लिप्त गाड़ी के चालान को छुड़वाने के लिए एसपी बागेश्वर को लिखे गए पत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और पीआरओ को उनके पद से हटा दिया गया है, वही सीएम धामी ने कड़े शब्दों में कहा की कहीं से भी अवैध खनन की कोई भी शिकायत आएगी उस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस निशाना साधते हुए कहा की सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। साथ ही सीएम धामी ने कहा की परदेस में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है विपक्ष के आरोप बेबुनियाद है।