ऋषिकेश- कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर टॉप टेन में जगह बनाने पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने डी एस बी स्कूल के होनहार छात्र अनिकेत अवस्थी को सम्मानित किया।


इस अवसर पर ‘आप’ के नेता डॉ नेगी ने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन के देश के सबसे बड़े शौ में शामिल होना ही एक बड़ी उपलब्धि है। फास्टेस्ट फिंगर राऊंड के टॉप टेन में जगह बना कर अनिकेत ने तीर्थ नगरी को गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच हैै जो छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने और उनके हौंसले को बढ़ाने का काम कर रहा हैै।इस दौरान अनिकेत ने अपने कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो तक पहुंचने के सफर की जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से अगर कोई भी लक्ष्य बनाया जाए तो वह सफल अवश्य होता हैं, उन्होंने भी केबीसी के इस शो में पहुंचने के लिए बहुत अधिक मेहनत की और उनका सपना था कि वह एक बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिल सके।यह सपना साकार होनेे पर वह बेेहद खुश है। कराटे में ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अनिकेत ने इसी वर्ष दो बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अर्जित कर चुका है।इस दौरान अनिकेत की दादी मनोरमा अवस्थी,पिता अशोक अवस्थी, माता भावना अवस्थी,बहन सुहासिनी,विक्रांत भारद्वाज,प्रभात झा उपस्थित रहे।
