CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 शव लेकर इंडियन एयरफ़ोर्स का विमान शाम को पालम एयरबेस पहुँचा। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर हादसे में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 सैन्य अफ़सरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को सीडीएस रावत को उनके दिल्ली स्थित आवास पर सुबह 11बजे से 12:30 बजे तक आम नागरिक श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली सीडीएस बिपिन रावत के आवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की हैं। सीएम धामी ने दिवंगत जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति करार दिया और विशेषकर उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी हानि बताया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत जी के आवास पर उनके परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने जनरल बिपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।