उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों के दौरान जंगली जानवरों द्वारा हमले की घटनाओं में भारी वृद्धि देखने को मिली है। स्थानीय लोग कई बार सरकार से जंगली जानवरों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर चुके है, लेकिन प्रशासन और सरकार केवल मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे है। हाल ही में विकासखंड जखोली के बुढ़ना गांव की एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया था। कई दिनों से पीड़ित महिला श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती है।
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री लक्ष्मी राणा ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला से मुलाकात की। महिला की हालत अब स्थिर है और पूरी तरह से खतरे से बाहर है। महिला ने लक्ष्मी राणा को बताया कि जब वह घास काटने के लिए जंगल में गई थी, तभी अचानक भालू ने उनके ऊपर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाई है। इस प्रकार की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है।
महामंत्री लक्ष्मी राणा ने महिला से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराने का वादा किया। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी जी ने इस पूरे मामले पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों को जंगली जानवरों के आतंक से मुक्त कराने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही महामंत्री ने 44 वर्षीय पीड़ित महिला को उचित मुआवजा देने की मांग भी सरकार से की है। लक्ष्मी जी का कहना कि प्रदेश में यदि कोई भी व्यक्ति जंगली जानवरों के हमले से घायल होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए और पीड़ितों के लिए उचित मुआवाजे का एलान करना चाहिए।