organic ad

हादसा- वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर रूप से घायल

मोहनगिरी थराली

electronics

वाहन दुर्घटना में चालक घायल

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हरमनी के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा दुर्घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है वाहन में केवल चालक ही सवार था जिसे राहत बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से निकालकर 108 की मदद से phc नारायणबगड़ तक पहुंचाया घायल चालक का नाम राकेश आर्य पुत्र सज्जन लाल ग्राम गांधारी पोस्ट हरतीखाल, तहसील रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक वाहन को लेकर थराली से नारायण बगड़ की ओर जा रहा था उन्होंने बताया कि घायल चालक राकेश को पुलिस एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा 108 के माध्यम से पीएससी नारायण बगड़ लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा बाद प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर रेफर किया गया

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *