गुड न्यूज़- रुद्रप्रयाग का जिला अस्पताल बनने जा रहा हाईटेक छोटी बड़ी जांच के लिए नही काटने पड़ेंगे श्रीनगर और देहरादून के चक्कर

डॉ हर्षवर्धन खुराना

सुमित चौधरी रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग-रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल को बहुत जल्दी अत्याधुनिक तकनीकी की पैथोलॉजी लैब मिलने जा रही है इसके लिए ऑटोमेटिक मशीनों का संयोजन किया जा चुका है साथ ही एन क्वार्ड के मानकों के अनुरूप लैब में व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं । अब मरीजों को छोटी-बड़ी खून संबंधी जांच के लिए देहरादून या श्रीनगर नहीं जाना पड़ेगा और जिला अस्पताल में ही ब्लड टेस्टिंग संभव हो पाएगी।

electronics

स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय अहम है यात्रा काल में तीर्थ यात्रियों के साथ ही चमोली जनपद व रुद्रप्रयाग जनपद के मरीजों का यहां पर भारी दबाव रहता है अस्पताल को उच्च मानकों युक्त बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में अब जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को उच्च स्तरीय लैब में परिवर्तित किए जाने का कार्य किया जा रहा है पूर्व की अगर बात करें तो यहां पर मामूली ही ब्लड टेस्ट किए जाते थे जिससे कई बार आकस्मिक स्थिति में मरीजों को ब्लड टेस्ट हेतु बडे सेंटरों पर निर्भर रहना पड़ता था ऐसे में मरीजों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण चिकित्सकीय उपचार नहीं सुलभ हो पाते थे मगर अब लैब को पूरी तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है मरीजों को ब्लड सेंपलिंग के लिए दिक्कतें ना हो इसके लिए लैब को उच्चीकृत कर दिया गया है और समय बद्ध तरीके से रिपोर्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि अब ब्लड सैंपल के लिए काफी सहूलियत मिल पा रही हैं जिन टेस्टिंग के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था व भारी-भरकम पैसा चुकाना पड़ता था अब लैब में ही यह सुविधा उपलब्ध हो पा रही है
बाइक । राकेश मोहन बिष्ट स्थानीय निवासी।
वीओ। वहीं जिला अस्पताल के सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ हर्षवर्धन खुराना ने बताया कि एन क्वार्ड के मानकों के अनुरूप लैब को व्यवस्थित किया जा रहा है व भारत सरकार द्वारा लैब को व्यवस्थित किए जाने की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है कहा कि उच्च स्तरीय लैब की दिशा में प्रथम चरण के कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है व विशेष टीम द्वारा लैब का निरीक्षण भी किया जा चुका है शीघ्र ही उच्च मानकों युक्त लैब पूरी तरीके से टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर देगी बताया कि लैब के जरिए अब थायराइड हारमोंस विटामिंस कार्डियो मार्क्स कैंसर मार्क के साथ ही प्रजनन संबंधी हर तरह की बड़ी से बड़ी जाचे भी लैब से मिल पाएंगी साथ ही कोविड-19 से संबंधित हर प्रकार की बड़ी जांचें भी लैब से हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *