नैनीताल—उत्तराखण्ड में चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन मूड़ में दिख रहे हैं.. जहां पहले सुबह सीएम धामी ने कल देवस्थानम बोर्ड भंग करने का फैसला लिया था वहीं रातों रात 35 आइएएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए और कई अधिकारियों का कद बढ़ाया गया कई अधिकारीयों का कद घटाया गया.. वहीं आज तेजतर्रार उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के एमडी दीपक रावत का कद बढ़ाया गया और उन्हें कुमांउ का कमीशनर का जिम्मा रावत को दिया गया।वहीं माना जा रहा की दीपक रावत कल अपना पदभार ग्रहण करेंगे।