सुशील कुमार झा
हरिद्वार खानपुर के लंढौरा निजी नर्सिंग होम में महिला चिकित्सक की लापरवाही से पेट से ही बच्चे का हाथ निकाल दिया। हालत बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने उसे रुड़की ले जाने की सलाह दी। जिससे परिजन उसे रुड़की स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए । जंहा ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ । बच्चे का एक हाथ निकला हुआ था। जिससे परिजन व चिकित्सक हतप्रभ रह गए । मामला पुलिस चौकी पहुंचा। और परिजनों ने महिला चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बे के मोहल्ला बाहर किला निवासी अफजाल की पत्नी को डिलीवरी होनी थी जिससे वह गाधारोना रोड एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जंहा पता चला कि महिला के पेट मे दो बच्चे है। एक बच्चे की डिलीवरी तो महिला चिकित्सक ने करा दी । लेकिन दूर बच्चे का लापरवाही के कारण उसने हाथ निकाल दिया। ओर इसकी जानकारी परिजनों को नही दी। जिससे महिला की हालत बिगड़ गयी। उसे देख महिला चिकित्सक के हाथ पांव फूल गए। उसने परिजनों को महिला को रुड़की ले जाने की सलाह दी। जिस पर परिजन महिला को रुड़की ले गए । जंहा ऑपरेशन के बाद दूसरे मृत बच्चे का जन्म हुआ । जिसका बाद से एक हाथ निकला हुआ था। जिसे देख डॉक्टर व परिजन हतप्रभ रह गए। जिस पर परिजनों लंढौरा की महिला चिकित्सक से बात की । उसने अपनी गलती स्वीकारने के बजाय मामले को निपटाने की बात कही। जिस पर परिजन भड़क गए। और मामले की तहरीर पुलिस को दी । ओर बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट के आधार पर महिला चिकित्सक पर कार्यवाही की जाएगी।