राजकुमार पाल/हरिद्वार
हरिद्वार –हरिद्वार पथरी क्षेत्र के ग्राम एथल में एक घर के अंदर गुलदार घुसने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया,,प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्र के ग्राम एथल में ग्रामीण मजहर के घर में गुलदार घुस जाने के बाद परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिस पर सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए घंटों की मशक्कत की गई,,गुलदार को पकड़ने की कार्यवाही की खबर पूरे गांव में फैल गई जिससे ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई रेंजर दिनेश नौटियाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ पहले तो बिल्केश्वर डिवीजन लेकर आई और उसके बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है जहां गुलदार का मेडिकल और अन्य दूसरी जरूरी जांचें की जाएंगी।