organic ad

जखोली में आयोजित पांच दिवसीय कृषि मेले का रंगारंग कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।


जखोली। विकासखण्ड जखोली में आयोजित पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में अमित खरे द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया है। समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मेले में पहुंच कर जनता का उत्साह बढ़ाया। हालांकि मेला समिति व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जोरों पर प्रचार प्रसार किया गया,लेकिन ऐनवक्त पर सीएम का कार्यक्रम रद्द होने से स्थानीय लोगों में मायुसी छायी रही। जनता में सैनिक स्कूल,कृषि महाविद्यालय,पर्यटन डेस्टिनेशन केन्द्र चिरबटिया,राजकीय महाविद्यालय जखोली में विज्ञान संकाय,राजकीय पालीटेक्निक में ट्रेडों की स्वीकृति सहित भरदार व बांगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से आस लगी थी,किन्तु ऐन मौके पर सीएम के जखोली न पहुंचने से जनता के हाथ निराशा ही लगी। मेला अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मेला समिति के सदस्यों,स्थानीय लोगों व सहयोग देने वाले अधिकारी,शिक्षक कर्मचारियों,पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रसस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। उन्होंने मेले में सीएम के न पहुंचने पर नाराजी व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है। प्रमुख ने निकट भविष्य में मेले को ओर भव्य तरीके से आयोजन करने की बात क्षेत्रीय जनता से कही है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेला आयोजन के लिए हर सम्भव मदद देने की घोषणा की। मेले में जनता को संबोधित करते हुए विधायक भरत चौधरी ने कहा कि उनकी सरकार विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि जनपद को पूर्व में ही जैविक घोषित किया जा चुका है। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को रिहायती दरों पर पॉली हाउस, खाद, बीज, कृषि यंत्र आदि उपकरण सब्सिडी की दर पर उपलब्ध किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल,जिपं उपाध्यक्ष सुमन तिवारी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,क्षेपंस विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र भण्डारी,देवेन्द्र भण्डारी,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेहरमान रावत,क्षेपंस आशीष नेगी,अजय पुण्डीर,जिपंस भारत भूषण भट्ट,ओमप्रकाश बहुगुणा,पूर्व जिपंस देवेश्वरी नेगी,उमा कैन्तुरा आदि मौजूद थे।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *