organic ad

Big breaking : जखोली में पांच दिवसीय कृषि पर्यटन विकास मेले का हुआ शुभारंभ वीर भड़ माधो सिंह भंडारी और उत्तराखंड के गांधी बडोनी की मूर्ति का किया अनावरण

जखोली। विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों द्वारा पारम्परिक भेषभूषा में व गायक करिश्मा शाह व रोहन भारद्वाज की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ शुभारम्भ हो गया है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय मेले का शुभारम्भ किया है। उन्होंने पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा ब्लाक परिसर में स्थापित उत्तराखण्ड के गांधी नाम से प्रसिद्व जखोली ब्लाक के पहले ब्लाक प्रमुख रहे स्व.इन्द्रमणी बडोनी एवं वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी की मूर्तियों का भी ब्लाक परिसर में लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी व इन्द्रमणी बडोनी की मूर्तियो का अनावरण करने पर अपने आपको धन्य मानते हुए कहा कि मेला संस्कृति के संरक्षण के साथ ही आपसी सौहार्द व विकास के भी द्योतक होते हैं। मेला संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों एवं स्थानीय जनता का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए पांच दिवसीय मेले में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने व संचालन देवेन्द्र भण्डारी व अजय पुण्डीर ने किया है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,क्षेपंस आशीष नेगी,हिमांशु बिजल्वाण,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी,मेजर हरि सिंह चौधरी,राजेन्द्र सेमवाल,शान्ति भट्ट,शशि सेमवाल,विनोद थपलियाल,प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी,शर्मा लाल सहित क्षेत्रीय लोग,जनप्रतिनिधि,विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मेले में कृषि,उद्यान,समाज कल्याण, सहकारिता,पशुपालन,स्वास्थ्य समेत कई विभागों की ओर से लगाए स्टालों का उद्घाटन कर निरीक्षण किया है। मेले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टाल भी लगाए गये।

electronics
ये भी पढ़ें:  पब्लिक रीलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनिल सती जनसंपर्क के क्षेत्र में सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *