रामरतन सिह पवांर/जखोली
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
ने कोठगी मे धरने पर बैठे ग्रामीणों को दिया अपना समर्थन
सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप।
रूद्रप्रयाग-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा ने बुधवार को घोलतीर मे घोलतीर,कोठगी मोटर पुल और कोठगी मे नर्सिंग कॉलेज के निर्माण किये जाने हेतु धरने पर बैठे ग्रामीणों को अपना समर्थन देने धरनास्थल पहुंचकर अपना पूर्ण रुप से समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि तल्ला नागपुर पट्टी के करीब दो दर्जन गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ मार्ग से जोड़ने के लिए घोलतीर-कोठगी मोटर पुल का निर्माण अभी तक शूरु नही हो पाया है,जबकि केवल अभी तक एप्रोच सड़क ही बन पायी है,जिसका कि ठीक ढंग से रखरखाव न होने के कारण जगह जगह क्षतिग्रस्त हो रही है,जबकि पुल निर्माण के लिए विधायक जी ने जनता से वायदा किया था लेकिन पीछले साढ़े चार सालो से पुल की नींव तक नही रखी गयी।
जबकि दशज्यूला क्षेत्र के दो दर्जन से गांवो को जौड़ने के लिए
घोलतीर-कोठगी मोटर पुल की स्वीकृति शासन से मिली थी,जो कि ठंडे बस्ते मे डाल दी गई।जो कि सरकार ने जनता केि साथ वादाखिलाफी का काम किया पुल न बनने से आज ग्रामीणों को लगभग 20 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर ज़िला मुख्यालय पहुचंना पड़ता है।वही कोठगी प्रधान हरेंद्र सिह नेगी ने कहा कि पुल बनने से तल्लानागपुर और दशज्यूला क्षेत्र की लगभग बीस हजार की आबादी लाभान्वित होगी आज पुल न होने कारण लोगो मुख्यालय मीलो पैदल जाने मे मजबूर होना पडता है,जबकि 2015 मे मेरे द्वारा ज़िला प्लान में 90 लाख रूपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत करवाया था, परन्तु सियासत के हुक्मकारो ने इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया।
इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री देवेन्द्र सिंह झिकंवाण,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता झिकंवाण, जिलाध्यक्ष ईश्वरी सिह बिष्ट, जखोली के प्रमुख प्रदीप थपलियाल, विजयपाल सजवाण आदि मौजूद थे।