organic ad

पौड़ी जयहरीखाल ब्लॉक में गुलदार का आतंक

पिछले एक सप्ताह से जयहरीखाल विकासखण्ड के दर्जनों गाँवों के लोग खूँखार गुलदार के आतंक में जीने को मजबूर हो रखे हैं ! पहले बाघ द्वारा कालागढ़ वन प्रभाग में दैनिक वेतनभोगी श्रमिक बृजमोहन को अधमरा किया गया ! मठाली में भजन सिंह की एक गाय ! सन्दणा में राजेन्द्र बिष्ट की एक गाय व 4 बकरियाँ ! छुम्मी देवी की एक गाय ! विधुरगाँव में विजयप्रकाश एक साँड व 3 बकरियाँ ! दुर्गापुर में अनिल बिष्ट का एक बैल, जाख मल्ला में पूनम खन्तवाल की दुधारू देशी गाय ! इसके अलावा खुबाणी, मेरूड़ा, सिलवाड़, बड़गाँव, मन्झोला और असनखेत सहित दर्जनों गाँवों में बाघ द्वारा कई मवेशियों को निवाला बनाया गया ! इस बाघ द्वारा सैकड़ों कच्चे घरों और गौशालाओं में तोड़ फोड़ करने से भी क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है ! जनसेवा मंच लैंसडौन के संयोजक मनोजदास द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ व पौड़ी से वार्ता कर इस क्षेत्र में पिंजड़े लगाये जाने की माँग की है ! इस क्षेत्र में किसी व्यक्ति की जान माल की हानि की स्थिति में दोनों प्रभागों के वनाधिकारियों को जिम्मेदार माना जायेगा !

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *