organic ad

Big breaking- पहाड़ पुत्र यूपी सीएम योगी ने गजा इंटर कॉलेज में-4 स्मार्ट क्लासरूम बनाने की दी स्वीकृति- योगी कॉलेज से क्यों है इतना लगाव- जानें पूरी खबर

विगत वर्ष टिहरी दौरे पर आए योगी जी ने खाती को दिया था लखनऊ आने का निमंत्रण

electronics

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गजा इंटरमीडिएट कॉलेज के लिए -4 स्मार्ट क्लासरूम स्वीकृत कर दी हैं तथा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गजा के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती को विभागीय एक्सपर्ट से इसका एस्टीमेट बनवा कर तत्काल लखनऊ भेजने को कहा है।
बताते चलें कि गत वर्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टिहरी के दौरे पर कोटी कॉलोनी में आगमन हुआ था।
इस मौके पर जिले के भाजपा पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ जिले में उनका स्वागत करते हुए औपचारिक मुलाकात की थी।
मुलाकात करने वालों में गजा क्षेत्र के उभरते तेजतर्रार युवा भाजपा नेता राजेंद्र खाती भी शामिल थे।
योगी जी से परिचय के दौरान खाती के यह बताने पर कि वे गजा क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं,तो योगी जी को अपने अध्ययनरत कॉलेज गजा की याद हो आयी और उन्होंने बड़ी आत्मीयता के साथ इंटरमीडिएट कॉलेज गजा व क्षेत्र के बारे में खाती से पूरी जानकारी प्राप्त की, (वजह साफ थी कि मोदी जी ने इसी इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्ययनरत रहते हुए वर्षों-वर्षों पूर्व हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त की थी। तब योगी जी के पिता जी इस क्षेत्र में सेवारत थे। ) इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए योगी जी ने खाती को लखनऊ आने का न्योता दिया।
इसे भी एक संयोग ही कहा जाएगा कि अभी पिछले ही दिनों बनारस में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यशाला में शिरकत करने गए राजेंद्र खाती, लौटते वक्त लखनऊ में रुके और उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। भेंट वार्ता के दौरान योगी जी ने कॉलेज और क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष होने के नाते राजेंद्र खाती ने कॉलेज के बारे में योगी जी को पूरी जानकारी दी।
कॉलेज और क्षेत्र के प्रति योगी जी की आत्मीयता को दाद देनी होगी कि उन्होंने तत्काल अपने स्टाफ के अधिकारियों को बुलवाकर निर्देशित किया कि वे राजेंद्र खाती का पता और कांटेक्ट नंबर नोट करें, संबंधित मामले का आदेश बनाएं तथा खाती से संपर्क बनाए रखें।
यह कहने के साथ ही योगी जी ने राजेंद्र खाती को आश्वस्त किया कि वे गजा इंटरमीडिएट कॉलेज को -4 स्मार्ट क्लास रूम दे रहे हैं,खाती से यह भी कहा कि वे क्षेत्र के किसी एक्सपर्ट से इसका इस्टीमेट बनवा कर तत्काल लखनऊ भेजें,ताकि स्मार्ट क्लासरूम निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके। और बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्राप्त हो सकें।
कॉलेज के शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने के प्रति योगी जी की गहन आत्मीयता का आदर करते हुए राजेंद्र खाती ने समूचे क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार जताया।
इस मौके पर जहां योगी जी ने राजेंद्र सिंह खाती को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया, वहीं राजेंद्र खाती ने योगी जी को गजा नगर पंचायत का फोटो भेंट स्वरूप प्रदान किया।
शिक्षा क्षेत्र में योगी जी के इस पुनीत कार्य के लिए नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती,अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल तथा प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने ह्रदय से आभार जताया है।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *