organic ad

रुद्रप्रयाग जखोली के न्याय पंचायत डांगी भरदार में कांग्रेस जनों ने दिवस के रूप में मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती

देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी को विनम्र श्रधांजलि अर्पित करते हैं रुद्रप्रयाग विधानसभा के विकासखंड जखोली के न्याय पंचायत डांगी भरदार के अंतर्गत जाखाल भरदार में नेहरू जी जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई,नेहरू जी चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि दी गई।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा बच्चों के प्यारे जवाहर लाल नेहरू ने देश की मजबूती विकास की आधारशिला रखकर आधुनिक भारत का निमार्ण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेन्द्र बुटोला पूर्व प्रदेश महामहामंत्री विशिष्ट अतिथि शांति भट्ट जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,प्रेदेश सेवादल के महामंत्री धनराज बंगारी जी,जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील नौटियाल जी,प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश लोहानी जी प्रधान उडियानगांव श्री गोपाल सिंह रावत उपस्थित थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता न्याय पंचायत अध्यक्ष डांगी भरदार गजेंद्र भट्ट जी ने की,कार्यक्रम में पूर्व सैनिक दिलवर कठैत महेंद्र राणा, भारत लाल भगत कठैत, एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *