देहरादून।
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ की ओर से स्कूटर रैली निकाली गई। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने फ्लैग ऑफ कर के रैली की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 को जो लोग 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं उनको मतदाता बनाना हमारा लक्ष्य है। इसी क्रम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है।
इस खबर को भी पढ़े-statement Vijay Bahuguna 2022CM face Uttrakhand- भाजपा में मुख्यमंत्री रिपीट करने की नहीं है परंपरा विजय बहुगुणा के बयान से मचा घमासान- देखें वीडियो
इससे पहले रैली की शुरुआत परेड ग्राउंड से हुई। यहाँ सुबह 8.30 बजे आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ एकत्रित हुए। इस मौके पर सभी ने अपने टू-व्हीलर्स पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर चिपकाए। इस मौके पर ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा, गज़ल और करिश्मा ने बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ के साथ रैली की शुरुआत करवाई। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने कहा कि हमारे जिले को 2 लाख नए मतदाताओं का लक्ष्य दिया गया है। इस क्रम में ये जागरूकता रैली निकाली गई है। इसके तहत घर-घर जाकर और पोस्टर चिपकाकर आँगबाड़ी वर्कर्स की ओर से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस खबर को भी पढ़ें बड़ी खबर- उत्तराखंड में इगास पर अवकाश घोषित करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी- हर जगह हो रही है धामी के फैसले की तारीफ
स्वीप प्रोग्राम के जिला नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शनिवार को सभी तहसीलों में आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। शनिवार और रविवार को सभी बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक पोलिंग बूथों पर बैठेंगी। इस दौरान 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्य हो गयी है। उनका नाम काटा जाएगा।
इस खबर को भी पढ़ें उत्तराखंड में इस दिन मनाया जाएगा-ईगास का पर्व- आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगांई
जिनका स्थान-पता परिवर्तन हुआ है, उनको संशोधित किया जाएगा। 30 नवम्बर 2021 तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर हमारी और से बेहद ही गम्भीरता से और व्यापकता के साथ काम किया जा रहा है। हमारी और से सामाजिक कार्यो, मेलो, सोशल मीडिया सहित सभी प्लेटफार्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत ने कहा कि अभियान बड़े रूप में चलाया जाएगा। कहा कि लोग भी इसमें सहयोग करें और समय पर अपने और अपनों के नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लें।