देहरादून-14 नवंबर रविवार 2021 को देवोत्थानी एकादशी व्रत है इस एकादशी के दिन चातुर्मास की समाप्ति भगवान लक्ष्मी नारायण जी का शयन से उठना संसारिक मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि के शुभ मुहूर्त प्रारंभ होते हैं
इस एकादशी को उतराखंड के समुचे क्षेत्र में( ईगास ) दिपावली के रूप में मनाया जाता है
इस दिन भगवान लक्ष्मी नारायण शालिग्राम जी का शक्तियों में अनुपम औषधीय गुणों से युक्त माँ तुलसी जी का विवाह नारायण जी के साथ होता है शास्त्र सम्मत माँ तुलसी जी नारायण भगवान का पाणिग्रहण संस्कार (विवाह) गोधूलि समय में करने का विधान है
14 नवंबर को एकादशी तिथि प्रातः 5/48 से प्रारंभ होगी 15 ता सुबह 6/39 तक है इसलिए शास्त्र सम्मत एकादशी व्रत 14 ता करें चातुर्मास समाप्त
15 ता दिन में व्रत पारयण 12 बजे सांयकाल 3 बजकर 19 मिनट व्रत पारयण करें
प्रवक्ता आचार्य बिजेन्द्र प्रसाद ममगांई उतराखंड विद्वत् सभा उतराखंड