organic ad

आम आदमी पार्टी हर्षोल्लास के साथ मनायेगी इगास पर्व- डॉ राज नेगी

ऋषिकेश- दीपावली (बग्वाल)के 11 दिन बाद मनाया जाने वाला इगास (एकादशी) पर्व पहाड़ों से लगातार हो रहे पलायन के चलते विलुप्ति के कगार पर है। जो लोग मैदानी क्षेत्रों में पलायन कर चुके हैं, वह भी इस पारंपरिक पर्व को भूलते जा रहे हैं। पहाड़ की इस इगास को जिंदा रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने इगास को मनाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में नेपाली फार्म स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।

electronics

पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है।लेकिन समय की बहती धारा में इगास पर्व लुप्त होने के कगार पर है।जिसे देखते हुए आगामी 14 नवम्बर को पार्टी कार्यालय में धूमधाम से यह लोक पर्व मनाने का निर्णय लिया गया है।आयोजित कार्यक्रम में इगास पर ढोल दमाऊं की थाप के बीच लोक पकवान जैसे-स्वाले, दाल के पकोड़े आदि तैयार कर उन्हें परोसा जाएगा। इगास पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से पहाड़ी संस्कृति से जुड़े रहने की अपील भी की जाएगी।बैठक में जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल,मंडल अध्यक्ष गोविंद रावत,अनूप रावत,विक्रांत भारद्वाज,पंकज गुसाईं,नरेंद सिंह,हिमांशु नेगी,अजय रावत,मनमोहन नेगी,चंद्रमोहन भट्ट,दिनेश कुलियाल,सुनील सेमवाल,अश्वनी सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *