organic ad

पालिका क्षेत्र में नशे की लत के आदि हो रहे युवाओं पर नकेल कसने को कांग्रेस ने थानाध्यक्ष प्रदीप पंत को सौंपा ज्ञापन

वाचस्पति रयाल, नरेंद्र नगर

electronics


नरेंद्र नगर।यहां स्थित नगर क्षेत्र में नशे की लत के आदि होते जा रहे युवाओं पर नकेल कसने को लेकर कांग्रेश पार्टी के प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर प्रदीप पंत को ज्ञापन सौंपा।
थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए शहर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शहर में दिनोंदिन देश की भावी पीढ़ी युवा वर्ग स्मैक, गांजा,सुल्फा जैसे नशे की बुरी लत के आदि होते जा रहे हैं।
देखा-देखी और युवा भी इस बुरी लत के आदि होते जा रहे हैं। इससे न सिर्फ युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा है, बल्कि समाज का पूरा ताना-बाना भी विकृत होता जा रहा है।
युवाओं में बढ़ती इस बुरी लत से जहां अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं,वहीं आम नागरिकों का कहना है कि यदि युवाओं की इन हरकतों पर रोक न लगाई गई तो युवाओं के भविष्य के साथ शहर का भविष्य भी बर्बादी के कगार पर जाना तय है।
कांग्रेश प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने पुलिस से वार्ता करते हुए कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की इस प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस को कठोर कदम उठाने की जरूरत है।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को बताया कि यह बड़ी दुखद बात है कि अन्य बाहरी शहरों से भी युवा नशा करने के लिए नरेंद्र नगर को सबसे उपयुक्त स्थान मानते हुए यहां नशा करने आते हैं।
युवाओं के जीवन को सुधारने और शहर मैं शांति व्यवस्था कायम रखे जाने की मांग करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से अनुरोध किया है कि नगर में ऐसे स्थानों जहां पर नशे का सेवन युवा बेरोकटोक करते रहते हैं, चिन्हित किये जाएं, तथा ऐसे स्थानों पर पुलिस खास निगरानी रखे।
नशे का कारोबार कहां से चल रहा है?कौन कर रहा है? पुलिस इसकी छानबीन करे। तथा नशे के कारोबार करने वालों और सेवन करने वालों, दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
कहा कि एक आदर्श और स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए क्षेत्र और देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं के जीवन बचाने को नशे की विरुद्ध अभियान छेड़ने की जरूरत है। वरना देवभूमि के नाम से जाने जाने वाला यह प्रदेश आने वाले दिनों में नशा प्रदेश के रूप में पहचाने जाने लगेगा। कहा युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर नकेल कसने के लिए कांग्रेस इस मुहिम को लगातार जारी रखेगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नगर मनवीर सिंह नेगी व पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा के अलावा पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश उनियाल, मुरलीधर कर्णवाल व राधेश्याम आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *