टिहरी गढवाल के केमर पट्टी मैं चमियाला इन्दवाण गांव मैं भब्य पांडव नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें मातृ शक्ति, युवाओ ने बढचढकर भाग लिया 15 दिनो तक चले इस भव्य कार्यक्रम मैं लोग यथार्थतः तन मन धन से समर्पित रहे ओर भारी जनसेलाव इस पोराणिक नृत्य क्रार्यक्रम का शाक्षी बना ।
स्थानीय निवासी श्री राकेश पंवार जी ने बताया कि यह आयोजन 7 साल के बाद इन्दवाण गांव मै आयोजित हुआ जिसमे चमियाला ओर लाटा के सभी बर्तमान, पुर्व जनप्रतिनिधि, आम जनमानस के सहयोग से यह कार्यक्रम निर्विघ्न सम्मपन हुआ है।
इस कार्यक्रम मैं सम्मपूर्ण महाभारत का बाख्यान एक श्रैष्ठ गुरु भारती द्वारा किया जाता है साथ ही माता द्रोपदी के 11 प्रकार के नृत्य 11 मंडाणो का भी आयोजन होता है।
श्री राकेश पंवार जी बताते है कि इस प्रकार के आयोजनो से जहां एक ओर गांव ओर क्षैत्र की एकता का संदेश दिया जाता है वहीं नई पीढी को अपनी लोक पंरापराओ से रुबरु करवाना भी है ताकी हमारी लोक बिरासते जीवंत रह सके ओर नई पीढी को इस प्रकार के आयोजनो से अपनी संस्कृति अपनी लोक बिरासतो को नजदीक से देखने का मोका मिलता है.।
इस भब्य ओर एतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने हैतू स्थानीय जनप्रतिनिधियों का समस्त चमियाला ओर लाटा की जनता का मातृशक्ति का युवाशक्ति का आयोजन समिति की ओर से हार्दिक आभार