नरेंद्र नगर।अरण्यक जन सेवा संस्था देवप्रयाग ने गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर गायों की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें फल, गुड़ व गौग्रास खिलाया।
बताते चलें कि देवप्रयाग के बागी में स्थित गौशाला में फिलवक्त 36 निराश्रित गायों का पालन-पोषण अरण्यक जन सेवा संस्था की ओर से किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष इंद्र दत्त रतूड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा बागी में गौशाला संचालित है। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर संस्था के सहयोगियों ने गायों को फल,गुड़ तथा गौ ग्रास खिला कर अपने कर्तव्य और धर्म का पालन किया।
उन्होंने कहा भारत में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है। इसके पीछे अनेकों सटीक तर्क दिए जाते हैं,मगर आज शहरों से लेकर गांवों तक गायों की जो दुर्दशा देखने में आ रही है।वह बेहद चिंतनीय है।
अध्यक्ष रतूड़ी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हर शहर व कस्बों में गौशाला का निर्माण किया जाए,ताकि गाय माता की उचित देख-रेख और पालन-पोषण हो सके।
गौ माता की पूजा-अर्चना करने वालों में इंद्र दत्त रतूड़ी के अलावा संस्था के संदीप कुमार,गिरीश कोठियाल, श्रेयांश जोशी,मदन सिंह आदि थे।


