नई के बौराड़ी में जिले के दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरित किये गये। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति राड्स संस्था के माध्यम से दिव्यांगों के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 46 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, बैसाकी, व्हीलचेयर और कान की मशीने उपलब्ध कराई गई।
दिव्यांगजनों ने राड्स संस्था का आभार जताया, जिसके माध्यम से उन्हे निशुल्क उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध हो पाये हैं। दिव्यांगों के बीच पंहुंची टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगता कोई कमजोरी की निशानी नही है, बल्कि दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से मजबूत होकर समाज की मुख्यधारा में अपने आप को शामिल करना होगा।
उन्होने कहा कि कई ऐसे दिव्यांग जनों ने अपने साहस और परिपक्वता की बदोलत विश्व में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। डीएम ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के लोग अपने आप को निराश और मायूस न होने दें, कई संस्थायें है, जो दिव्यांगजनों की मदद को तत्पर रहती हैं। संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर शिविर लगाये जाते हैं और अब तक हजारों लोगों की मदद की जा चुकी है। उन्होने कहा कि आगे भी दिव्यांगजनों के लिये शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।