भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाज सेवी दर्शन लाल आर्य ने आयोजित कराया कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह।

घनसाली:- विकासखंड भिलंगना में पट्टी नैलचामी के शिवपुरी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी दर्शन लाल आर्य द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह में पूरी घाटी के 26 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी,वार्ड सदस्य,उप प्रधान, स्वास्थ्य कर्मी और ग्राम प्रहरियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें क्षेत्र के 300 सौ से अधिक जनप्रतिनिधि व कर्मचारी मौजूद रहे। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागीरथी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व राज्य मंत्री अब्बल सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोनाकाल में इन सभी कोरोना यौद्धाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगो को जीवन बचाने का काम किया है। जिन को बीजेपी के वरिष्ठ नेता दर्शन लाल आर्य ने जन सेवा सम्मान कार्यक्रम के तहत सम्मानित कर बहुत सराहनीय पहल की है। इस प्रकार की पहल क्षेत्र में पहली बार हुई है।

electronics

बुधवार को घनसाली के पट्टी नैलचमी के शिवपुरी में समाज सेवी दर्शन लाल आर्य के द्वारा क्षेत्र के 300 सौ से अधिक जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें पूरी घाटी के 26 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान,उप प्रधान,वार्ड सदस्य,आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य कर्मी,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे, जन सेवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भागीरथी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा के सदस्य दर्शन लाल आर्य के द्वारा कोरोना काल में भिलंगना के हजारों गरीब लोगों को हर तरह से मदद की है हज़ारों लोगो को राशन किट जैसे सामग्री देकर लोगो को अन्न देने का काम किया है। जो कि एक बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा है। नैलचामी के शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में आर्य द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि व कर्मचारियो को सम्मानित करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब किसी छोटे से लेकर बड़े समाज सेवक को किसी मंच के माध्यम से सम्मान मिला हो यह सराहनीय प्रयास पहली बार भिलंगना क्षेत्र में हुआ है। जो कि दर्शन लाल आर्य के द्वारा किया गया है। इस मौके पर उपस्थित कोरोना यौद्धाओं शॉल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बीजेपी के हुलानाखल मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवान,नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार,राजेन्द्र थपलियाल,मनवीर सिंह रावत,गोविन्द बडोनी,अमरेन्द्र बिष्ट, मीना नेगी, सुमित्रा देवी जगदीश सेमवाल,भरत सिंह,महिला सिंह,आकाश राजेन्द्र रावत, नर्बोदय बडोनी, सुरजन,चंदन रावत,राणा,महिपाल सिंह गुसाईं,अमित,प्रकाश चौधरी, देव नैथानी, तेजराम सेमवाल,अभिषेक गैरोला,कार्यक्रम अध्यक्ष आशा राम बडोनी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *