organic ad

उत्तराखंड की नारी- रामलीला में दिखाई रही जबरदस्त कलाकारी -देखें वीडियो

अल्मोडा- नंदा रामलीला समिति के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति उत्तराखंड द्वारा जमानिया में महिलाओं की रामलीला दिन में की जा रही है जिसका क्षेत्र की समस्त जनता आनंद उठा रही है द्वाराहाट से 22 किलोमीटर दूर जमानिया रामपुर में महिलाओं की रामलीला पतंजलि की महिला संस्था द्वारा किया जा रहा है इसमें सभी पात्र महिलाएं और छोटी बच्चियां कोर्स गान कर रही हैं राज्य कार्यकारिणी सदस्य लीला संगेला जोशी और इनके साथ राज्य सह प्रभारी उत्तराखंड लक्ष्मी सा रुद्रप्रयाग से और इनके साथ कुमाऊं व गढ़वाल की परिपक्व महिलाएं जिसमें अल्मोड़ा द्वाराहाट भिकियासेन चौखुटिया मासी चमोली रुद्रप्रयाग टिहरी गैर सेंड देहरादून गोचर नंदप्रयाग इन स्थानों से महिलाएं आकर रामलीला के पात्रों का किरदार निभा रही है।

electronics

सबसे बड़ी बात इन महिलाओं का मुख्य उद्देश्य योग की शिक्षा को आगे बढ़ाना है योग को लेकर के ही यह रामलीला यहां पर आयोजित की जा रही है और इन महिलाओं का कहना है कि प्रदेश में इससे पहले 6 स्थानों पर हमने रामलीला कर दी है महिलाओं की और यह सातवां स्थान है जहां पर महिलाओं के द्वारा रामलीला की जा रही है राम के पात्र का अभिनय कर रही तनुजा मैथानी चमोली से और लक्ष्मण का वीरा फरस्वान नंदप्रयाग से रावण का मुन्नी बिष्ट गोचर से और हनुमान का किरदार पुष्पा कनवासी गोचर से सुग्रीव का किरदार निभाने वाली महिला सुषमा भंडारी नंदप्रयाग से मंच संचालन लीला संगेला चौखुटिया से कर रही हैं।रामलीला का आनंद लेने लोग दूर दूर से पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *