1. वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पर्यावरण मित्रों का किया सम्मान
2. महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नि:शुल्क दवाई वितरण
3. महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर में पूजा व भंडारे के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
आज वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 21 कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर 37 बसंत विहार में बल्लूपुर चौक पर, हम सबका ध्यान रखने वाले पर्यावरण मित्रों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों को मास्क व सैंनिटाइजर बाँट कर बधाई दी।
वार्ड के युवा पार्षद अंकित अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वही इस मौके पर भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगेन्द्र सिंह पुंडीर ने कहा लोगों से आग्रह किया. कि जात पात , क्षेत्रवाद , भाषावाद से ऊपर उठकर अपने देश व प्रदेश के विकास कार्यों में भाग लें, औऱ जो यह कार्य कर रहे हैं उनका सम्मान करें।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन द्वारा 21 कैंट विधानसभा के इंदिरापुरम वार्ड में नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जोगेंन्द्र सिंह पुंडीर प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वरिष्ठ समाजसेवी एवं अध्यक्ष जेपी फाउंडेशन और वशिष्ठ अतिथि सचिन जैन जी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बहन रीमा देवी वरिष्ठ समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से 200 लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया गया.
कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या4 प्रेमनगर में भी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आयोजित मंदिर में पूजा व भंडारे के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाकवि रामायण के रचिता महर्षि वाल्मीकि जी के उच्च-आदर्शों का अनुसरण कर एक आदर्श समाज निर्माण करने हेतु सभी का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री जोगेंद्र पुंडीर ने कहा महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण के माध्यम से दी गई त्याग, समरसता, सद्भावना तथा मानवता की शिक्षा सदैव प्रेरणा का स्रोत एवं प्रासंगिक रहेगी। इस कार्यक्रम में अमित प्रधान जी कमल राज जी सभासद नवीन कुमार जी किरण चौधरी जी पूर्व प्रधान राधे लाल जी सोनू जी अरुण शर्मा जीसभासद विनोद पंवार जी आदि गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.