सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी पहुंचा रहे जनजन तक।
पूर्व राज्य मंत्री ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुनी जनसमस्याएं।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी पहुंचा रहे जनजन तक।
जखोली- चार धाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई ने जखोली क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो की समस्याओं को सुना, शनिवार को मंमगाई त्यूंखर गांव में लोगों से मुलाकात की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा जहाँ लोगों नें बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें स्वास्थ्य सड़क शिक्षा पर चर्चा मुख्य रुप से रही और वहीं बागंर , जखवाड़ी खलियाण मुन्याघर पौंठी
चौंरा बचवाड़ कपणिया जखोली बजीरा ममनी इजरा उरोली गौर्ती अमकोटी दुगड्डा फतेडु चिरबटिया मे भी लोगों से मुलाकात कर जनसमस्याओं को सुना, क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिव प्रसाद मंमगाई ने लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने जो भी वायदे किये थे उन वादो को हर संभव पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा, कार्यकत्रियों व उपनल सेवारत के तहत कर्मचारियों के साथ जो वादा किया था उसको यथाशीघ्र पूरा करने का काम भी किया। पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भारत गौरवशाली, शक्तिशाली,बैभवशाली,व विश्व गूरु बनने के शिखर पर है, मंमगाई कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे उत्तराखंड जैसे युवा राज्य को आने वाले समय मे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, तीर्थाटन, व्यापार, उधोग जैसे तमाम क्षेत्रो मे हिन्दुस्तान का नंबर एक राज्य बनेगा तथा हमारी सरकार समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचे इस पर निरन्तर कार्य कर रही है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के विकास मे सभी की सहभागिता आवश्यक है,इस मौके पर त्यूंखर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर, भाजपा के जखोली मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीवी प्रसाद सेमवाल, सम्पूर्णानंद सेमवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य पुनीता सेमवाल,गोर्ती के पूर्व प्रधान किशन सिह नेगी, जितेन्द्र नैथानी, अवतार सिह बुटोला त्यूंखर, बलवीर सिह पवांर, जयपाल सिह,सरत सिह पवांर, मनोज सिह पवांर, कुन्दन सिह गोविंद सिह राणा, रघुवीर सिह राणा, अभिजीत काला,भानू प्रसाद मंमगाई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।