उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
रुद्रपुर- प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच सीएम मंगलवार अचानक रुद्रपुर पहुचे। जिसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित संजय नगर खेडा में निरीक्षण करते हुए लोगो से बातचीत की। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, एसएसपी दलीप सिंह कुँवर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी गौला पुल का निरीक्षण का कार्यक्रम था। लेकिन उधम सिंह नगर जनपद में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले रुद्रपुर पहुचे और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। उसके बाद सीएम हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम ने बाढ़ के कारण मृतकों को 4 लाख का मुआवजा, मकान टूटे लोगो को एक लाख रुपये देने की बात कही है।