पट्टी दशज्यूला के ग्रामीणों की अराध्य देवी भगवती चण्डिका का 92 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा को लेकर स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है! भगवती चण्डिका प्रति दिन विभिन्न गांवों का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष दे रही है! भगवती चण्डिका के गाँव आगमन पर ग्रामीणों द्वारा फूल – मालाओं से भव्य स्वागत कर भगवती चण्डिका को अनेक प्रकार की पूजा सामाग्री अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की जा रही है! दिवारा यात्रा में भगवती चण्डिका के साथ अनेक देव शक्तियों के निशाण भी दिशा भ्रमण कर रहे है! ग्रामीणों द्वारा पौराणिक जागरो से भगवती चण्डिका की अगुवाई की जा रही है! इन दिनों भगवती चण्डिका आगर जवाडी गांवों का भ्रमण कर भक्तों को आशीष दे रही है.

