देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक और दुःखद खबर आई है, देवभूमि का एक और देश के लिए शहीद हो गया है। अभी बीते दिन पुंछ में ही गढ़वाल के दो जवान शहीद हुए थे। जिनके पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंच गए हैं। और अब टिहरी जिले के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला आतंकी मुठभेड़ में जम्मू के पुंछ में शहीद हो गए हैं। सूबेदार अजय रौतेला मूलरूप से उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी हैं। उनका परिवार वर्तमान में देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान के तीन बेटे और पत्नी हैं।