organic ad

मैती आंदोलन के प्रणेता पद्मश्री कल्याण सिंह रावत की मुहिम चढ़ रही परवान-नव दम्पति ने मैती वृक्ष के रुप मे फलदार वृक्ष का किया रोपण

रामरतन पंवार/जखोली

electronics

जखोली। ग्राम जखोली लस्या निवासी नागेन्द्र इण्टर कालेज बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत के कनिष्ठ सुपुत्र संजय एवं पुत्रबधु सोनाली के विवाह के अवसर पर नव दम्पति के द्वारा मैती स्मृति वृक्ष के रुप में फलदार वृक्ष का रोपण किया गया। जखोली निवासी परिवहन कर अधिकारी अनिल नेगी ने बताया कि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत द्वारा पर्यावरण संवर्धन हेतु प्रेरित मैती वृक्ष का रोपण कर नवदम्पति द्वारा वृक्ष की देखभाल की जिम्मेदारी ली जाती है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य शिव प्रसाद ममगांई,प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,टीटीओ अनिल नेगी,गणेश कोठियाल सहित कई गणमान्य लोगों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *