देहरादून- कांग्रेस से भाजपा में गए वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य ने एक बार फिर से घर वापसी कर ली आपको बता दें यशपाल आर्य कुछ समय से भाजपा में असहज महसूस कर रहे थे जिसके बाद उनको मनाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन कोशिश नाकाम रही और एक बार हरीश रावत ने यशपाल आर्य को घर वापसी करा ली वही सूत्र बताते हैं कि लगभग आठ विधायक कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें कुछ समय से भाजपा में अहसज महसूस कर रहे हैं साथ ही पिछले कुछ समय से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत लगातार एक बयान दे रहे हैं और अपनी इच्छा जता रहे हैं कि वो अब एक दलित चेहरे को उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं, क्या अब देखना होगा कि 2022 में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो यशपाल आर्य मुख्यमंत्री बनेंगे जो अपने आप में यक्ष प्रश्न है।

