organic ad

शरादीय नवरात्रों के पहले दिन शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब- देखें वीडियो

उखीमठ-शरादीय नवरात्र के प्रथम दिन सिद्धपीठ कालीमठ सहित भगवती दुर्गा के सभी शक्ति पुंजों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा – अर्चना कर पुण्य अर्जित किया! सभी शक्ति पुंजों में भगवती दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गई! धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति व वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवती दुर्गा के सभी शक्ति पुंजों का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है! वेद पुराणों में वर्णित है कि शरादीय नवरात्रों में सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा अर्चना का विशेष फल प्राप्त होता है! यह तीर्थ सरस्वती नदी के किनारे बसा हुआ है इसलिए भगवती की पूजा अर्चना से पूर्व सरस्वती नदी में स्नान कि विधान है! सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा – अर्चना करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है! शरादीय नवरात्रों के पहले दिन महिला मंगल दल अध्यक्ष बेडूला बबली देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से भगवती दुर्गा व मां काली की महिला का गुणगान किया! शारदीय नवरात्रों के पहले दिन काली शिला, राकेश्वरी मन्दिर में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा तथा मुख्य बाजारों में रौनक रही !

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *