organic ad

जखोली ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किया गांवों का भ्रमण

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics

जखोली: क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने पूर्वी बांगर पट्टी की छः ग्राम पंचायतों में अधिकारियों के साथ भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान प्रमुख थपलियाल ने छः पंचायतों की महिला मंगल दल को कीर्तन सामग्रियां वितरित कर गांव के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है। बुधवार को ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने पूर्वी बांगर की ग्राम पंचायत माथ्यागांव,बक्सीर,भुनालगांव,डांगी,खौड़ व उछोला गांवो में अधिकारियों के साथ जाकर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान प्रमुख ने गांवों में मनरेगा योजना, राज्य वित्त,सड़क,पेयजल,शिक्षा,कृषि,उद्यान आदि विभागों की समीक्षा लेते हुये स्वीकृत योजनाओं पर गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से गांव के विकास के मुद्दों पर एकमत होकर क्षेत्रहित में कार्य करने का आह्वान किया है। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष शर्मा लाल,क्षेपंस अजय पूर्व छात्र अध्यक्ष लोक नेगी,क्षेपंस आनन्द रौथाण,क्षेपंस उम्मेद सिंह सिरवाण,क्षेपंस प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह राणा,प्रधान प्रतिनिधि मंगल सिंह नेगी,प्रधान सज्जन सिंह नेगी,प्रधान खौड़ प्रदीप राणा,प्रधान प्रतिनिधि कैलाश बैरवाण प्रधान सिमरन बैरवाण,प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश ध्यानी,प्रधान उछोला विजेंद्र पंवार जी पूर्व प्रधान ईश्वर सिंह पवार क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा राणा पूर्व प्रधान उमेद सिंह नेगी पूर्व प्रधान पाल सिंह राणा गिरीश बैरवाण सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *