organic ad

उत्तराखंड के हर ब्लॉक को महेंद्र सिंह राणा जैसे समाजसेवी और जनप्रतिनिधि की है जरूरत – गरीब छात्र-छात्राओं के लिए उठाया यह कदम

महेन्द्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने यमकेश्वर विकासखण्ड में 410 जरूरतमंद छात्रों को गोद लिया


कोटद्वार।महेन्द्र सिंह राणा प्रमुख द्वारीखाल ने निर्धन छात्रों के हित में क्रान्तिकारी कदम उठाते हुए पहले द्वारीखाल में 350 छात्रों को गोद लिया है। तत्पश्चात विकासखण्ड यमकेश्वर से 410 निर्धन छात्रों को गोद लिया है। ये द्वारीखाल एवं यमकेश्वर ब्लॉक के लिए निर्धन छात्रों के हित में उठाया गया क्रान्तिकारी कदम है इससे राणा के गरीबो के प्रति सहानुभूति परिलक्षित होती है यमकेश्वर विकासखण्ड में भी राणा द्वारा 410 जरूरतमंद छात्रों को 2 जोडी ड्रेस, 1 जोड़ी जूते, नोटबुक, पेन एवं पूरे वर्ष की फीस भी दी जायेगी जो कि एक सराहनीय कदम है। दिनांक 04.10.2021 को जनता इण्टर कॉलेज यमकेश्वर से उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरूआत की और दिनांक 09.10.2021 तक 13 विद्यालयों के 210 छात्रो को प्रथम चरण में अध्ययन सामग्री वितरित की जायेगी दूसरे चरण में 21.10.2021 से 27.10.2021 तक 12 विद्यालयो को 200 छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित की जायेगी। प्रमुख राणा की ओर से एक अनूठी पहल की शुरूवात की गई है। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जनहित में संज्ञान लेना चााहिए। इस अवसर पर यमकेश्वर पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मनमोहन सिंह रौतेला, श्री विपिन बडोला चाई दमराडा, श्री सोम डबराल गहली, श्री संजीव जुयाल भूतपूर्व सैनिक, श्री अर्जुन सिंह प्रधान संगठन अध्यक्ष, श्री छवि भाई कीर्तिखाल, श्री सन्जू भाई दुगड्डा, श्री महेन्द्र प्रसाद कण्डवाल काण्डा, श्री कुलवीर सिंह नेगी यमकेश्वर, श्री दीपक कुमार यमकेश्वर, श्री मोहन सिंह रावत सिलोडी, श्री गम्भीर सिंह काण्डा, श्री दीपक कुकरेती रिंगालपाणी, श्री आशीष नेगी च्वरा, श्री दशरथ भाई कीर्तिखाल, श्री मनमोहन सिंह रौतेला प्रधानाचार्य, श्रीमती कविता यादव, श्री जगमोहन सिंह, श्री नरेन्द्र कुमार, डॉ0 रोहित थपलियाल, कु0 मीनाक्षी बडथ्वाल, श्री भुवनेश चन्द्र भट्ट, श्री अतुल जोशी, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *