मसूरी- मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत “वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज भवान में कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों तथा वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भवान मार्केट में वन्य जीव सुरक्षा रैली निकाली गई। वन्य जीव संरक्षण रैली के माध्यम से जन-जन तक वन्यजीवों तथा वन्यजीवों के वास स्थलों को सुरक्षित रखने हेतु रैली के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचाया गया। कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए. इसमें वन विभाग से विजेंद्र सिंह, राम सिंह पंवार, मनोज कुमार, जयवीर सिंह रांगड, अमित सिंह कैन्तुरा, नीलकंठ पोखरियाल, रामलाल लेखवार एवं विद्यालय की आर से इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल रांगड, महावीर नौटियाल एवं महेश चौहान उपस्थित रहे.