organic ad

जखोली पहुंचा बाल विकास विभाग का पोषण जातरा रथ

रामरतन सिंह पंवार/जखोली

electronics

जखोली। राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण जातरा रथ शनिवार को जखोली पहुँचा,जहाँ बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां प्रथम के तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व तीन शिशुओं का अन्नपराशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जातरा रथ के साथ देहरादून से पहुँचे परामर्शदाता विवेक रावत ने ग्रामीणों को पोषण माह के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व योजना,बेटी बचाओ बेटी पढाओं,नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए बाल विकास जखोली केन्द्र की सुपरवाईजर बचुली गडिया रावत ने जातरा रथ के जखोली पहुँचने पर अतियों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कपणियां राजेश्वरी राणा ने बताया कि सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत शनिवार को कपणियां केन्द्र से प्रधानमंत्री मातृत्व के तहत तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व तीन शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कर महिलाओं को बैष्णवी एवं पोषण किट देकर लाभान्वित किया गया।प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत किया गया है। कार्यक्रम में बचुली गडिया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी राणा,भगवान सिंह,सुरजन सिंह,धूम सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *