उत्तराखण्ड। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि मंत्री हरकसिंह रावत की कर्मकांर बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल के साथ चल रहे गतिरोध में मुख्यमंत्री ने सत्याल को कर्मकांर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। वहीं बता दें कि बोर्ड में विवादों में रही सचिव मधु नेगी को भी कल्याण बोर्ड से बहार का रास्ता दिखा दिया गया है।
आपको बता दें इस घटनाक्रम में मंत्री हरकसिंह रावत की ये बड़ी जीत मानी जा रही है। आपको बता दें कि सरकार ने बड़ी कार्रवाही करते हुए हरबंस सिंह चुघ को वर्तमान में अध्यक्ष पद सौंप दिया है , चुघ इस वक्त सचिव श्रम के पद पर भी हैं । वही पीसीएस अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आपको बता दें हरक सिंह रावत और शमशेर सिंह सत्याल के बीच त्रिवेन्द्र रावत के शासनकाल से गतिरोध चल रहा था ।
यही नही क़ई बार एकदूसरे पर क़ई आरोप प्रत्यारोपो की झड़ी भी लगा चुके थे। जिस पर तीरथ सिंह रावत भी टालब्राई करते नजर आए वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब जाकर इस पर फैसला लिया है वो भी तब , जब से मंत्री हरक सिंह रावत की दिल्ली में अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद शमशेर सिंह सत्याल को लेकर भी निर्देश आ गए हैं ।आपको बता दें इस पूरे घटनाक्रम में इसे मंत्री हरकसिंह रावत की बड़ी जीत माना जा रहा है।