प्रदेश के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध, मसूरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर रही सरकार
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का दिया न्यौता
मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में उत्तराखंड पर्यटन, तीर्थाटन संरक्षण समिति’ द्वारा आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम के शुभारम्भ सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड वीरेन्द्र भंडारी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कि गई वही वीरेन्द्र भंडारी की धर्मपत्नी को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड में पर्यटन, तीर्थाटन, पलायन, स्वरोजगार एवं वन कानून’ विषय पर गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे । वक्ताओं ने प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों व ईको टूरिज्म के विकास के लिए पर्वतीय राज्यों के अनुकूल वन नीति बनाने के लिए वन अधिनियम 1980 में आवश्यक संशोधन करने की मांग रखी ।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध है जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास के लिए भी सरकार समय-समय पर कई योजनाएं स्वीकृत की गई है वही मसूरी में विद्युत की लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए जल्द प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से मसूरी काफी महत्वपूर्ण शहर है ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र को विकसति किये जाने को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत काम किए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि श्रम कार्ड को बनाए जाने को लेकर जल्द मसूरी में कैंप लगाया जाएगा जिससे कि श्रम मंत्रालय के द्वारा श्रमिकों को दिए जा रहे लाभ श्रमिको को मिल सक।े उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ।उन्होंने कहा कि शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को विस्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है और सरकार उस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कई बार पेड़ को काटे जाने के निर्देश नियमों के अनुसार दिए जाते परंतु अगर कोई भूमाफिया बेवजह पेड़ों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा तो उसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी भिलाडू स्टेडियम निर्माण में वन विभाग की ओर से आपत्ति दर्ज की जा रही है जिसका जल्द निराकरण किया जाएगा। वही कैंपा योजना के तहत वन मोटर मार्ग के रूप में वन क्षेत्र में आ रहे हैं जगह का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंपा योजना के तहत केंपटी फॉल को विकसित किया जाएगा जिससे कि केंपटी फॉल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। हरक सिंह रावत ने कहा कि अति शीघ्र मसूरी में वन भूमि का सर्वे पूरा कर दिया जाएगा ताकि मसूरी वासियों को वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ तत्काल मिल सकें ।
वक्ताओं ने कहा कि अव्यवहारिक वन कानूनों के कारण मसूरी में लोग अपनी ज़मीन में एक छोटा सा घर नहीं बना पा रहे हैं । वन टाईम सेटलमेंट का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ।
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी की तारों अंडरग्राउंड करने के साथ वन टाइम सेटलमेंट लागू करने की मांग कह वही कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत को मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिये आमंत्रित किया गया वह चुनाव में पूरा सहयोग करने की भी बात कही।